Message: file_get_contents(/home/u794244115/domains/expressnewshindi.com/public_html/application/cache/categories_lang1): Failed to open stream: No such file or directory
Filename: drivers/Cache_file.php
Line Number: 275
Backtrace:
File: /home/u794244115/domains/expressnewshindi.com/public_html/application/helpers/post_helper.php
Line: 158
Function: get
बीआईटी मेसरा के आर्किटेक्चर व प्लानिंग विभाग में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग
बीआईटी मेसरा के आर्किटेक्चर व प्लानिंग विभाग में शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग
रांची | बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के वास्तुकला और योजना विभाग द्वारा ‘कुशल ऊर्जा भवन डिजाइन और ऊर्जा सिमुलेशन प्रशिक्षण’ पर शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) का समापन हुआ। सत्र का संचालन पीडब्ल्यूसी कोलकाता की एंद्रिला घोष, बीपीआईई, जर्मनी के डॉ. श्रीराज गोकरकोंडा और सीएमपीडीआई के मुख्य वास्तुविद् सुदीप्तो चक्रवर्ती ने किया। शुरुआत ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता पर चर्चा के साथ हुई, जिसके दौरान उपस्थित लोगों को कुशल ऊर्जा इमारतों के डिजाइन के लिए मानकों और दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में इमारतों के ऊर्जा प्रदर्शन के सिमुलेशन में अनिश्चितता और संवेदनशीलता विश्लेषण के अनुप्रयोग और ऊर्जा सिमुलेशन और प्रथाओं पर एक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद टाटा पावर सोलर द्वारा एक प्रायोजक प्रस्तुति दी गई। ऊर्जा दक्षता और स्थिरता पर ज्ञानवर्धक पैनल चर्चा हुई।
रांची | बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान मेसरा के वास्तुकला और योजना विभाग द्वारा ‘कुशल ऊर्जा भवन डिजाइन और ऊर्जा सिमुलेशन प्रशिक्षण’ पर शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (एसटीटीपी) का समापन हुआ। सत्र का संचालन पीडब्ल्यूसी कोलकाता की एंद्रिला घोष, बीपीआईई, जर्मनी के डॉ. श्रीराज गोकरकोंडा और सीएमपीडीआई के मुख्य वास्तुविद् सुदीप्तो चक्रवर्ती ने किया। शुरुआत ऊर्जा संरक्षण भवन संहिता पर चर्चा के साथ हुई, जिसके दौरान उपस्थित लोगों को कुशल ऊर्जा इमारतों के डिजाइन के लिए मानकों और दिशानिर्देशों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में इमारतों के ऊर्जा प्रदर्शन के सिमुलेशन में अनिश्चितता और संवेदनशीलता विश्लेषण के अनुप्रयोग और ऊर्जा सिमुलेशन और प्रथाओं पर एक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद टाटा पावर सोलर द्वारा एक प्रायोजक प्रस्तुति दी गई। ऊर्जा दक्षता और स्थिरता पर ज्ञानवर्धक पैनल चर्चा हुई।