नगर परिषद क्षेत्र के 19 छठ घाटों की होगी सफाई, छह में काम शुरू
नगर परिषद क्षेत्र के 19 छठ घाटों की होगी सफाई, छह में काम शुरू
भास्कर न्यूज|गढ़वा नगर गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के 19 छठ घाट में छह छठ घाटों पर सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष अन्य छठ घाटों पर अतिशीघ्र सफाई कार्य शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। ताकि छठ महापर्व के पूर्व सभी छठ घाटों की सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाए। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर परिषद कर्मी के अनुसार जिन छठ घाटों पर वर्तमान समय में सफाई कार्य शुरू किया गया है। उसमें वार्ड नंबर 16 के बाईपास रोड दानरो नदी फ्रेंड्स क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 17 के बाईपास रोड दानरो नदी स्टूडेंट क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 18 के दानरो नदी टंडवा जय देवी संघ छठ घाट, वार्ड नंबर 15 के दानरो नदी रॉकी मोहल्ला टी ग्रुप छठ घाट, वार्ड नंबर 7 के गढ़देवी मुहल्ला सरस्वतिया नदी सूर्या क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 9 के धोबी मोहल्ला गोल्डन क्लब छठ घाट आदि शामिल है। जबकि जिन छठ घाटों पर अभी छठ महापर्व को लेकर सफाई कार्य शुरू नहीं किया गया है। उसमे वार्ड नंबर 21 के भागलपुर दानरो नदी टंडवा जागृति क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 14 के पीएचइडी सहिजन दानरो नदी छठ सेवा समिति छठ घाट, वार्ड नंबर 14 के सहिजना दानरो नदी सूर्यांश क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 13 के हनुमान नगर सहिजना हनुमान नगर छठ घाट, वार्ड नंबर 13 के करमडीह पुल सहिजना दानरो नदी शिव शंघ छठ घाट, वार्ड नंबर आठ के सरस्वतिया नदी नगवां भास्कर क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर आठ के दुसाध घाट नगवां सरस्तीया घाट नगमा शिव शक्ति छठ घाट, वार्ड नंबर एक के रेलवे क्रॉसिंग के पास उंचरी ओम क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर एक के मिल्लत कॉलेज के पास उंचरी इंडियन युवा क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर एक के दुर्गा मंडप के पास उंचरी शांति सद्भावना समिति छठ घाट, नंबर 5 के निमिया स्थान छठ घाट, वार्ड नंबर 9 के नगवा पुल के पास सरस्तीया नदी छठ घाट व सूर्य मंदिर छठ घाट यूनिवर्सल क्लब आदि के नाम शामिल है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि बारी-बारी से सभी छठ घाटों की सफाई कर पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नगर परिषद के छठ घाटों पर सफाई कार्य शुरू किया गया है। अन्य छठ घाटों पर ही जल्द ही सफाई कार्य शुरू किया जाएगा।
भास्कर न्यूज|गढ़वा नगर गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के 19 छठ घाट में छह छठ घाटों पर सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है। शेष अन्य छठ घाटों पर अतिशीघ्र सफाई कार्य शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। ताकि छठ महापर्व के पूर्व सभी छठ घाटों की सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाए। ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। नगर परिषद कर्मी के अनुसार जिन छठ घाटों पर वर्तमान समय में सफाई कार्य शुरू किया गया है। उसमें वार्ड नंबर 16 के बाईपास रोड दानरो नदी फ्रेंड्स क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 17 के बाईपास रोड दानरो नदी स्टूडेंट क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 18 के दानरो नदी टंडवा जय देवी संघ छठ घाट, वार्ड नंबर 15 के दानरो नदी रॉकी मोहल्ला टी ग्रुप छठ घाट, वार्ड नंबर 7 के गढ़देवी मुहल्ला सरस्वतिया नदी सूर्या क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 9 के धोबी मोहल्ला गोल्डन क्लब छठ घाट आदि शामिल है। जबकि जिन छठ घाटों पर अभी छठ महापर्व को लेकर सफाई कार्य शुरू नहीं किया गया है। उसमे वार्ड नंबर 21 के भागलपुर दानरो नदी टंडवा जागृति क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 14 के पीएचइडी सहिजन दानरो नदी छठ सेवा समिति छठ घाट, वार्ड नंबर 14 के सहिजना दानरो नदी सूर्यांश क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर 13 के हनुमान नगर सहिजना हनुमान नगर छठ घाट, वार्ड नंबर 13 के करमडीह पुल सहिजना दानरो नदी शिव शंघ छठ घाट, वार्ड नंबर आठ के सरस्वतिया नदी नगवां भास्कर क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर आठ के दुसाध घाट नगवां सरस्तीया घाट नगमा शिव शक्ति छठ घाट, वार्ड नंबर एक के रेलवे क्रॉसिंग के पास उंचरी ओम क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर एक के मिल्लत कॉलेज के पास उंचरी इंडियन युवा क्लब छठ घाट, वार्ड नंबर एक के दुर्गा मंडप के पास उंचरी शांति सद्भावना समिति छठ घाट, नंबर 5 के निमिया स्थान छठ घाट, वार्ड नंबर 9 के नगवा पुल के पास सरस्तीया नदी छठ घाट व सूर्य मंदिर छठ घाट यूनिवर्सल क्लब आदि के नाम शामिल है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि बारी-बारी से सभी छठ घाटों की सफाई कर पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में नगर परिषद के छठ घाटों पर सफाई कार्य शुरू किया गया है। अन्य छठ घाटों पर ही जल्द ही सफाई कार्य शुरू किया जाएगा।